कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

फ़रवरी 24, 2025 - 16:25
 0  3
कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा


कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब बराबर कर दिया। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस
VAll. STA
अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए । शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। अवरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।
विराट वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय बने। उन्होंने पारी में 15वां रन बनाते ही सबसे तेज 14 हजार
वनडे रन भी पूरे कर लिए। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 27,483 रन हैं।
विराट कोहली ने 111 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। वे रोहित शर्मा के आउट होने के बाद खेलने उतरे और भारतीय पारी को बांधे रखा। विराट ने अवरार के ओवर्स को संयम से निकाला, फिर तेजी से रन बनाए ।
कुलदीप ने 3 विकेट झटके। उन्होंने डेथ ओवर्स में सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के विकेट लिए । इससे पाकिस्तान की टीम डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना सकी।
पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में एक ही फुल टाइम स्पिनर अबरार अहमद को मौका दिया। जिन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया । बाकी स्पिनर्स उनका साथ नहीं दे सके। टीम ने स्क्वॉड में लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान को भी नहीं रखा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow