माइनस एक डिग्री के साथ | फतेहपुर की रात सबसे सर्द कांपा राजस्थान
माइनस एक डिग्री के साथ | फतेहपुर की रात सबसे सर्द कांपा राजस्थान
राजस्थान के आठ शहरों में रात का पारा 5 से नीचे, राज्य में 12 व 13 दिसंबर को कोल्ड वेब को लेकर अलर्ट
प्रदेश में चल रही शीतलहर से आठ शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर में कल रात माइनस 1 डिग्री के साथ सबसे सर्द रात रही । बाल्टी का पानी बर्फ बन गया। शीतलहर से चलते चूरू व सीकर में रात में कारों पर बर्फ की हल्की परत जम गई। सर्दी से शेखावाटी का जनजीवन प्रभावित नजर आया। शीतलहर से कई स्थानों पर पाला पड़ने की भी सूचना है। राज्य में 12 व 13 दिसंबर को कोल्ड वेब को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पिलानी, सीकर, चूरू, फतेहपुर, संगरिया, सिरोही, करौली और माउंट आबू में रात का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। वहीं प्रदेश के 21 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया
गया। प्रदेश में शीतलहर चलने से सुबह-शाम ठंड लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 12 और 13 दिसंबर को 15-15 जिलों में कोल्ड वेब का प्रभाव रहने की संभावना लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 14 दिसंबर से राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप कम होने की संभावना जताई है सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में
।
बुधवार को माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया। तापमान में गिरावट के कारण खुले आसमान के नीचे पानी की बूंदें जम जा रही हैं। खेतों की बाउंड्री पर तारों और बाहर बर्तनों में बर्फ जम गई। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं । सीकर में भी पारा एक डिग्री पर पहुंच गया। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में कुछ स्थानों पर शीत दिन दर्ज किये
कार्डियक, अस्थमा के मरीज बढ़े
शीत लहर चलने और सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी पड़ने के साथ ही प्रदेश में अस्थमा और कार्डियक के मरीज बढ़ गए। पिछले 2-4 दिनों से सांस भरने की तकलीफ लेकर मरीज बहुत ज्यादा पहुंच रहे हैं। ये मामले रात और अलसुबह ज्यादा आ रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तेज सर्दी है। ऐसी बीमारी से ग्रसित मरीजों को सुबह-शाम घर पर ही रहने की डॉक्टर्स सलाह दे रहे है। साथ ही जो व्यक्ति जल्दी सुबह या देर शाम को वॉक या एक्सरसाइज पर जा रहे हैं उनको धूप निकलने के बाद ही वॉक करने या एक्सरसाइज करने की सलाह दी है। तथा एक दो जगह पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई । आगामी 48 घंटे के दौरान उत्तर हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है । आगामी 4-5 दिन राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है। शीतलहर से जयपुर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया। बुधवार को भी जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चलीं । जयपुर जिले के रात के
तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा नजर आया। जयपुर के दिन के पारे में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 0.7 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 22.8 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिन में शीतलहर के चलते राजधानी जयपुर के पारे में और गिरावट आने की संभावना है।
प्रमुख शहरों
'तापमान
फतेहपुर
सीकर
चूरू
बारां चित्तौड़गढ़
-1
1.5
1.8
संगरिया पिलानी माउंट आबू
2.5
2.8
3
करौली
3.3
सिरोही
4.3
अलवर
5
5
5.2
श्रीगंगानगर
5.2
भीलवाड़ा 5.6
डबोक
5.6
धौलपुर
6.4
बीकानेर
7.4
जैसलमेर
7.4
जालौर कोटा
7.6
7.7
जयपुर
8
डूंगरपुर
8.2
अजमेर
8.2
डूंगरपुर
8.8
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?