राजस्थान हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त जजों ने ली शपथ

जनवरी 28, 2025 - 16:32
 0  1
राजस्थान हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त जजों ने ली शपथ


राजस्थान हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त जजों ने ली शपथ
अब न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 33 हुई, हाईकोर्ट में स्वीकृत पदों के मुकाबले 17 न्यायाधीश कम
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में तीन नव नियुक्त जजों ने शपथ ग्रहण की है। हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने नवनियुक्त जज चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर व चंद्र प्रकाश श्रीमाली को शपथ दिलाई। साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर अब 33 हो गई। तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी हैं। इससे पहले गत वर्ष अक्टूबर में राजस्थान हाईकोर्ट को नए न्यायाधीश मिले थे। उनमें दो पंजाब, एक हरियाणा हाईकोर्ट से और एक तेलंगाना हाईकोर्ट से थे। इसमें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंगन और न्यायाधीश अरुण मोंगा, तेलगांना हाई
चंद्रशेखर शर्मा


प्रमिल कुमार माथुर चंद्रप्रकाश श्रीमाली
कोर्ट के न्यायाधीश मुन्नूरी लक्ष्मण का राजस्थान तबादला किया गया था। राजस्थान हाईकोर्ट में 50 जजों की स्वीकृत संख्या है। हाईकोर्ट में कुल 33 जज नियुक्त हो चुके हैं। हाईकोर्ट में स्वीकृत पदों के मुताबिक अब भी
17 जज कम हैं। हालांकि, इनमें से जनवरी में जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस मदन गोपाल व्यास, मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सितंबर में जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा, नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे।
चंचल मिश्रा रजिस्ट्रार जनरल और शैलेन्द्र व्यास रजिस्ट्रार (प्रशासन) पद पर नियुक्त
जयपुर। आरजेएस चंचल मिश्रा जो वर्तमान में रजिस्ट्रार (प्रशासन), राज. उच्च न्यायालय, जोधपुर के पद पर कार्यरत हैं, को रजिस्ट्रार जनरल, राजस्थान उच्चन्यायालय, जोधपुर के पद पर नियुक्त किया है। वहीं शैलेन्द्र व्यास, जिला न्यायाधीश संवर्ग के अधिकारी जो वर्तमान में रजिस्ट्रार (रिट्स), राजस्थान हाईकोर्ट पीठ, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं, को रजिस्ट्रार (प्रशासन), राज. हाईकोर्ट, जोधपुर के पद पर चंचल मिश्रा के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow