अपने या परिवार के नाम पर स्कूल का नाम रखवा सकेंगे दो करोड़ दो, सरकारी स्कूल अपनों के नाम पर करवाओ
![अपने या परिवार के नाम पर स्कूल का नाम रखवा सकेंगे दो करोड़ दो, सरकारी स्कूल अपनों के नाम पर करवाओ](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67403f65867cd.jpg)
अपने या परिवार के नाम पर स्कूल का नाम रखवा सकेंगे
दो करोड़ दो, सरकारी स्कूल अपनों के नाम पर करवाओ
जयपुर। राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अनूठी शुरुआत की है। जिसके तहत प्रदेश के 51 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को अब आप अपना या फिर अपने परिजनों का नाम दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए निवेशकों को राजस्थान के शिक्षा विभाग की आर्थिक मदद करनी होगी। जिसकी
न्यूनतम राशि 2 करोड़ रुपए निर्धारित की गई
है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राजस्थान में कोई भी बच्ची पशज़ पर बैठकर न पढ़े यह हमारा विजन है। इसको साकार करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। बालिका शिक्षा पर हमारा विशेष जोर है। दिलावर ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में 138 भामाशाह ने शिक्षा
किसी भी स्कूल को दान देकर उसे अपने या फिर अपने परिजनों के नाम से स्कूल का नाम रख सकते हैं। बुधवार को राइजिंग राजस्थान के तहत कोलकाता दौरे पर कोलकाता में व्यापारियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान इस दिशा में एक
विभाग में एक हजार करोड़ से अधिक का महत्वपूर्ण कदम है। जिससे जुड़कर आप
निवेश किया।
स्कूल का नाम दानदाता के नाम पर किया जाएगा
ऐसे में अगर अब कोई भी दानदाता 2 करोड़ से अधिक रुपए स्कूल में निवेश करता है। स्कूल का नाम दानदाता के नाम पर किया जाएगा, सरकार की ऐसे योजना है। ऐसे में आप
राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प करने में सहभागी बन सकते है। उन्होंने कहा कि पूरे देश और विदेश में मारवाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं। आपका अपनी मातृभूमि से जुड़ाव भी है।
इसलिए हम पहले वहां जा रहे है, जहां मारवाड़ी अधिक है। शुरुआत मुंबई से की जहां हमारी अपील पर राजस्थानी प्रवासियों ने शिक्षा
विभाग के साथ 116 करोड़ रुपए के सहमति पत्र पर गत 6 नवंबर को जयपुर में हस्ताक्षर किए है। अब आपसे भी सहयोग मांगने कोलकाता आए है। उम्मीद है कि आप सब लोग भी बढ़-चढ़कर दान देकर राजस्थान के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान देंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा की राजस्थान में 19 हजार प्राथमिक स्कूल, 16 हजार माध्यमिक स्कूल और 26 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालय है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए हमने कुछ प्राथमिकताएं तय की है। कौन कौन से क्षेत्र हैं, जहां दानदाता पैसा लगा सकते हैं उनका निर्धारण किया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)