लोकसभा में आज पेश होंगे 'एक देश एक चुनाव' से जुड़े दोनों विधेयक, भाजपा ने जारी किया व्हिप
![लोकसभा में आज पेश होंगे 'एक देश एक चुनाव' से जुड़े दोनों विधेयक, भाजपा ने जारी किया व्हिप](https://jannayaknews.in/uploads/images/202412/image_870x_67615a347dcdf.jpg)
लोकसभा में आज पेश होंगे 'एक देश एक चुनाव' से जुड़े दोनों विधेयक, भाजपा ने जारी किया व्हिप
लोकसभा व राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने संबंधी दो विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल क देश एक चुनाव से जुड़े दोनों विधेयक पेश करेंगे।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी अपने लोकसभा सदस्यों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है । इसमें कहा गया है कल लोकसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य व चर्चा के लिए सदस्य सदन में उपस्थित रहें। पहला संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए और दूसरा
विधेयक दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी में विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए होगा। इस बीच, अर्जुन राम मेघवाल संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक 2024 भी पेश करेंगे ताकि संघ राज्य क्षेत्र अधिनियम 1963, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 में और संशोधन करने के
लिए विधेयक पेश किया जा सके।
दरअसल, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 18 सितंबर को 'एक देश,
एक 'चुनाव' से जुड़ी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। इसके बाद गुरुवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 'एक देश एक चुनाव' से जुड़े दो विधेयकों को संसद में पेश किए जाने की मंजूरी दे दी थी। इनमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव कराने के संबंध में है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)