हाडौती में ऐसे कैसे पलेंगे टाइगर
एक शावक भी लंबे समय से गायब
जननायक संवाददाता
बूंदी। छोटी काशी वासियों के लिए मंगलवार का दिन बहुत बड़ी दुखद खबर लेकर आया। रामगढ़ अभ्यारण्य में मौजूद बाघिन आरवीटी 2 की मौत की खबर सामने आने के बाद वन्य जीव प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई। रामगढ़ महल के पास गोर्वधन पर्वत के नाले में सोमवार को
बाघिन का कंकाल वन विभाग के
कर्मचारियों को नजर आया। जैसे ही बाघिन की मौत की सूचना वन विभाग अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच
गया। मंगलवार दोपहर वन विभाग के की
अधिकारियों मौजूदगी में बाघिन के
कंकाल को दो पोटलियों में रखकर कर्मचारी जेत सागर रोड
स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व कार्यालय लेकर आए। जहां पुलिस व