थप्पड़कांड को लेकर गृह राज्यमंत्री के घर ग्रामीणों पर भड़के किरोड़ीलाल

थप्पड़कांड को लेकर गृह राज्यमंत्री के घर ग्रामीणों पर भड़के किरोड़ीलाल
थप्पड़कांड विवाद में ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमों को लेकर मंगलवार को कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से जयपुर में मुलाकात की । किरोड़ी के साथ ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भी था। वार्ता के बाद किरोड़ी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि तुम लोग बदल-बदल कर बयान क्यों दे रहे हो । अब मैं मुख्यमंत्री के पास नहीं जाऊंगा। हालांकि, बाद में किरोड़ीलाल ग्रामीणों के साथ सीएम से मिलने पहुंचे
थे। मुलाकात के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, जवाहर सिंह बेढ़म और कन्हैया लाल ने संयुक्त बयान जारी किया था। इसमें समरावता (टोंक) गांव में हुई हिंसा की जांच संभागीय आयुक्त स्तर पर कराने पर सहमति बनने की जानकारी थी। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जता दी। एक ग्रामीण ने कहा कि हम संभागीय आयुक्त स्तर पर होने वाली जांच से सहमत नहीं हैं। हम चाहते हैं कि हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए। मामले में निष्पक्ष जांच न्यायिक स्तर पर ही हो सकती हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






