हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर भारत से पाकिस्तान तक प्रदर्शन
हिजबुल्लाह चीफ नसर नसरल्लाह की मौत के बाद भारत समेत दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने 3 दिन शोक मनाने का ऐलान किया है। सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। 'हसन नसरल्लाह जिंदाबाद' और 'आग लगा दो आग लगा दो' जैसे नारे लगाए।
1.
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?