फिर 85 विमानों में बम की धमकी
![फिर 85 विमानों में बम की धमकी](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_671b51d0bcce0.jpg)
फिर 85 विमानों में बम की धमकी
एअर इंडिया - विस्तारा, इंडिगो की 20-20, अकासा की 25 फ्लाइट नई दिल्ली।
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एक बार फिर 85 फ्लाइट्स को धमकी मिली। मीडिया रिपोट्सज़ के मुताबिक इनमें एअर इंडिया की 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 फ्लाइट्स शामिल हैं।
अकासा एयर ने बयान जारी कर कहा- आज हमारी कुछ फ्लाइट्स में सिक्योरिटी अलर्ट मिला। एयरलाइन की रिस्पॉन्स टीमें लोकल अथॉरिटी के साथ सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हैं। आज ही गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डाबोलिम) और गोवा के ही मनोहर
इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आज हाई अलर्ट पर रखा गया ।
इन एयरपोट्र्स पर लैंड होने वाली 4 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद दोनों एयरपोट्स के लिए बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। पिछले 11 दिनों में 255 से ज्यादा विमानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे एविएशन सेक्टर को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)