5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

जनवरी 28, 2025 - 16:27
 0  1
5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा


5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू होगी नई दिल्ली
इस साल गर्मी के मौसम से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स सर्विस भी शुरू होगी। हालांकि अभी इसकी डेट नहीं आई है। यह जानकारी सोमवार को विदेश मंत्रालय ने एक बयान में दी। इसमें बताया गया कि यह 2 बड़े फैसले बीजिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और चीनी विदेश मंत्री वांगी के बीच दो दिन की बैठक में लिए गए। कैलाश मानसरोवर यात्रा
और दोनों देशों के बीच फ्लाइट सर्विस 2020 से बंद थी। इसकी वजह दोनों के बीच सीमा विवाद के बाद खराब रिश्ते और कोविड की लहर थी। भारत-चीन के बीच जून 2020 में डोकलाम विवाद हुआ था और 2019 मार्च में कोविड की पहली लहर आई थी। दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस से
शुरू करने के लिए दोनों पक्षों की टेक्निकल टीमें जल्द बातचीत करेंगी । आपसी सहयोग और समझ को बढ़ाने के लिए मीडिया और थिंक टैंक के बीच बातचीत को बढ़ावा दिया जाएगा। दोनों देशों के बीच रिश्तों की 75वीं वर्षगांठ को संयुक्त रूप से मनाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow