'एक राष्ट्र-एक चुनाव' से जुड़ी बहस को आगे बढ़ाएं युवा
!['एक राष्ट्र-एक चुनाव' से जुड़ी बहस को आगे बढ़ाएं युवा](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_6798b88d50493.jpg)
'एक राष्ट्र-एक चुनाव' से जुड़ी बहस को आगे बढ़ाएं युवा : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को युवाओं से अपील की वे 'एक राष्ट्र- एक चुनाव' से जुड़ी बहस को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा विषय युवाओं से जुड़ा है और उन्हें इस पर अपने विचार रखने चाहिए। चुनावों से बड़े स्तर पर पढ़ाई प्रभावित होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वार्षिक 'राष्ट्रीय कैडेट कोर' पीएम रैली में भाग लिया, करिअप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी के युवा कैडेट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 'एक राष्ट्र- एक चुनाव' के विचार का समर्थन किया, कहा आजादी के बाद काफी समय तक लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ होते रहे हैं। बाद
में यह पैटर्न बदल गया और इसका नुकसान देश को उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में वोटिंग लिस्ट अपडेट जैसे बहुत सारे काम होते हैं। इसमें अक्सर हमारे शिक्षकों की ड्यूटी लगती है जिस कारण से पढ़ाई प्रभावित होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान
भारत में युवाओं के सामने आ रही अनेक बाधाओं को दूर करने का काम किया। इससे युवाओं और देश का सामर्थ्य बढ़ा है। भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा भारत के संविधान ने हर समय देश को लोकतांत्रिक प्रेरणा दी है और नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया है । इसी तरह से एनसीसी ने भी हर समय भारत के नौजवानों को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दी और उन्हें अनुशासन का महत्व समझाया है। कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड में चुना जाना अपने आप में एक उपलब्धि है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)