कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष से शुरू होने की उम्मीद
![कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष से शुरू होने की उम्मीद](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_679b7eb360b9c.jpg)
कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष से शुरू होने की उम्मीद, तैयारियों में जुटा प्रशासन
देहरादून | हिन्दुओं की आस्था के प्रमुख स्थलों में शामिल कैलाश मानसरोवर की यात्रा इस वर्ष से शुरू हो सकती है। इस संबंध में नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में एक बैठक हुई है। जिसमें पिथौरागढ़ जिले के पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र भी शामिल हुए थे। नई दिल्ली की बैठक से लौटे जिले के पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र ने बताया एक बार कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने की उम्मीद जग गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मई में यात्रा एक बार फिर से शुरू होने की संभावना है। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र ने बताया बैठक में यात्रा फिर से शुरू करने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और इस पर सहमति भी बन गई है। दरअसल दिल्ली में कैलाश मानसरोवर
वर्ष 2019 से बंद है यात्रा कैलाश मानसरोवर हिन्दुओं की आस्था के प्रमुख स्थलों में है। यहां 'के' हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ निवास स्थल कैलाश मानसरोवर के दर्शन को आते थे। यह पवित्र स्थल चीन में मौजूद है। इसका एक रास्ता पिथौरागढ़ से जाता है। वर्ष 2019 में कोरोना के कारण यात्रा को बंद कर दिया गया लेकिन अब यात्रा शुरू होने की उम्मीद जाग गई है।
यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय की एक बैठक में चर्चा हुई व यात्रा शुरू करने को लेकर सहमति भी बनी।
धारचूला से लिपुपास तक सड़क तैयार : जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया धारचूला से लिपुपास तक सड़क तैयार करने के साथ यात्रियों के ठहरने के लिए जगह-जगह कुमांऊ मंडल विकास निगम ने हर्ट्स तैयार लिए हैं। साथ ही यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)