प्रदेश में मौसम का सर्द-गर्म मिजाज, अब सताएगी गर्मी

मार्च 7, 2025 - 18:19
 0  3
प्रदेश में मौसम का सर्द-गर्म मिजाज, अब सताएगी गर्मी


प्रदेश में मौसम का सर्द-गर्म मिजाज, अब सताएगी गर्मी
-30

40
का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल एक सप्ताह तक कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं है। अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 7-8 मार्च से पुनः तापमान में होगी बढ़ोतरी । आगामी दिनों में गर्मी आमजन को सताएगी।
जयपुर। प्रदेश में मौसम का सर्द-गर्म मिजाज देखने को मिल रहा है। प्रदेश में दिन गर्म और रातें सर्द बनी हुई है। प्रदेश के 27 शहरों का दिन का पारा 30 पार तो वहीं 18 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बाड़मेर और डूंगरपुर का दिन का पारा 35 पार पहुंच गया तो वहीं फतेहपुर में रात का पारा 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। 36.4 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 16.8 डिग्री के साथ अजमेर की रात सबसे गर्म रही। आगामी दिनों में दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, वनस्थली, भीलवाड़ा, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, दौसा, फतेहपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, लूणकरणसर और पाली का दिन का पारा 30 पार रहा। वहीं भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, चूरू, नागौर, बारां, संगरिया, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, माउंट आबू, दौसा, लूणकरणसर, झुंझुनूं व पाली
जयपुर का पारा चढ़ा : उत्तरी हवाओं का असर कम होने लगा है। इससे जयपुर के पारे में बढ़ोतरी होने लगी है। जयपुर के दिन के पारे में 4, रात के पारे में 2.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया । आगामी दिनों में जयपुर जिले के पारे में और बढ़ोतरी होगी और होली के बाद आमजन को गर्मी सताने लगेगी।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow