हनुमान बेनीवाल बोले- एसडीएम के 3-4 थप्पड़ मारने चाहिए थे
![हनुमान बेनीवाल बोले- एसडीएम के 3-4 थप्पड़ मारने चाहिए थे](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_673c6fc363311.jpg)
हनुमान बेनीवाल बोले- एसडीएम के 3-4 थप्पड़ मारने चाहिए थे
मैं मार नहीं पाया, मेरा काम नरेश मीणा ने कर दिया
जननायक संवाददाता जयपुर / जोधपुर | एसडीएम थप्पड़कांड को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थन में उतर आए हैं। बेनीवाल ने नरेश मीणा का समर्थन करते हुए कहा- नरेश ने सही किया, उसे तो तीन-चार थप्पड़ मारने चाहिए थे। बेनीवाल ने कहा- यह अमित (एसडीएम) मेरे नागौर में रहा हुआ है। इसने मेरे लोगों को कितना तंग किया, तुम्हें पता है? किस तरह माइनिंग पर रेड पड़ी थी, बंद किया था। इस घटना को जाट वर्सेज मीणा बनाने की क्या आवश्यकता है? अच्छा हुआ इसके एक झापड़ (थप्पड़ मारी, उसके तीन-चार झापड़ धरनी चाहिए थी। अच्छा
रहा। मैं मार नहीं पाया। मेरे वाला काम नरेश ने कर दिया। ठीक
किया। अब हर जगह मैं ही थोड़े मारता घूमूंगा । बेनीवाल सोमवार को जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर हुई विरोध सभा में बोल रहे थे।
बेनीवाल ने कहा- आप समाज की सोशल मीडिया पर क्यों बात कर रहे हो? आप जानते हो, उसके बारे में कौन है? कहां का रहने वाला है? उसकी क्या हिस्ट्री है? जबरदस्ती जाट मीणा बना रहे हो। जिसने थप्पड़ खाया और जिसने थप्पड़ मारा, वो कैसा है। उन दोनों के बारे में पता तो होना चाहिए। अफसर सस्पेंड होते हैं, तब समाज याद आता है
सांसद बेनीवाल ने कहा- आज जो अफ्सर सरकार को खुश करने
के लिए धरना समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हें नंबर बढ़ाने हैं। अच्छी पोस्टिंग का लालच है। ये ही अफ्सर जब फंसते हैं तो लाखों देते हैं। जब ये सस्पेंड होते हैं, तब इन्हें समाज याद आता है। यही तो दुर्गति है। नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर और एसडीएम रहे हैं अमित चौधरी
अमित चौधरी नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर और एसडीएम रहे हैं। अमित चौधरी 1 अप्रैल 2020 से 10 अगस्त 2020 तक नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर रह चुके हैं। इसके बाद 5 अगस्त 2021 तक नागौर एसडीएम रहे। नागौर से उनका तबादला असनावर एसडीएम पद पर हुआ था। यहां से उन्हें हिंडौली एसडीएम लगाया गया था। हिंडौली एसडीएम रहते हुए 28 अक्टूबर 2022 को सरकार ने एपीओ कर दिया था।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)