फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
![फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_677bbdf46302c.jpg)
फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना, पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान में छाया घना कोहरा
प्रदेश में एक बार फिर मावठ की संभावना बन रही है। अगले सप्ताह प्रदेश में फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना है। रविवार को शेखावाटी
साथ पश्चिम राजस्थान के कई शहरों के साथ पूर्वी राजस्थान में भी घना कोहरा देखने को मिला। इन जगहों पर घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर के बीच रही। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को बादल छाए
रहने व शीत हवाएं चलने से प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के शहरों के तापमान में 2- 10 डिग्री तक
की गिरावट दर्ज की गई। श्रीगंगानगर के अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यहां का अधिकतम तापमान 13.5
शीतलहर से जयपुर के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट
जयपुर के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रविवार को जयपुर में हल्के बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के तापमान में 6.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना
डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः
पड़ा। वाहन चालकों को लाइट्स जलानी पड़ी है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी 10 मीटर के आस- पास रही। बादलों के असर से रात के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 20.7 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया।
शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग
के कुछ भागों में आगामी तीन दिन
कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर,
भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। रविवार को राज्य में कहीं कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया। 13.2 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)